इटली में है प्रभास का आलीशान विला, जिसके 1 महीने के किराए में खरीद लेंगे 2BHK फ्लैट

23 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए सुपरस्टार प्रभास इस समय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस फिल्म के लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपये फीस ली है.

प्रभास के पास है लैविश विला

एक रिजनल मीडिया हाउस की खबर के मुताबिक, प्रभास ने अपने पैसों का इस्तेमाल इटली में एक लग्जरी विला खरीदकर की है, जिसे वो किराए पर दे रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास ने अपने लैविश विला को टूरिस्ट और लोकल लोगों किराए पर देने का फैसला किया है. इसका एक महीने का किराए 40 लाख रुपये है.

इतना ही नहीं, प्रभास अपने शूटिंग शेड्यूल को खत्म कर अपने दोस्तों के साथ इटली के इसी विला में छुट्टियां मनाने भी जाते हैं.

दूसरी प्रॉपर्टी की बात करें तो हैदराबाद में प्रभास का लग्जूरीयस घर है. इसके अंदर कई मॉडर्न चीजें भी हैं.

इसके अलावा उनके पास आलीशान गाड़ियों का कलेक्शन भी है. प्रभास के पास रोल्स रॉयस, बीएमडबल्यू और जैगुआर जैसी बढ़िया कार हैं.

फिल्म 'बाहुबली' के बाद प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए थे. एक्टर की स्टार पावर उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ पता चलती है.

हालांकि उनकी नई फिल्म 'आदिपुरुष' इन दिनों विवादों में बनी हुई है. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को जनता से मिक्स रिएक्शन मिले हैं.

लेकिन अभी प्रभास के पास अपने स्टारडम को बनाए रखने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इकोनॉमिक इम्पैक्ट के हिसाब से वो अभी भी देश के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभी प्रभास के पास 'प्रोजेक्ट के', 'सालार', 'स्पिरिट' और 'राजा डीलक्स', जैसी फिल्में हैं.