काले रंग को लेकर मिल रहे ताने, हेटर्स को दिया करारा जवाब, एक्ट्रेस बोली- गर्व है

16 Aug 2024

Credit: Poulomi Das

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से पॉपुलर हुईं पौलोमी दास, चर्चा में आई हुई हैं. दरअसल, लोग इन्हें इनके स्किन कलर को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं. 

एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

रंग-रूप पर भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पौलेमी ने इसपर अपनी राय रखी और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. 

पौलोमी ने कहा- बिग बॉस की वजह से साल 2024 में रहने के बावजूद भी लोगों को मेरी स्किन टोन और कलर से दिक्कत है. बहुत सारे लोग भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं.

"मेरे सोशल मीडिया पर इतने सारे आपको कॉमेंट्स मिल जाएंगे, जहां लोग मेरे स्किन कलर को ही नहीं अपना पा रहे हैं. पर मैं और आप लोगों से एक वादा करती हूं."

"मैं इस चीज के खिलाफ खड़ी होऊंगी. उन सभी लड़की-लड़कों के लिए खड़ी होऊंगी जो अपने स्किन कलर को लेकर भद्दे कॉमेंट्स सुनते हैं."

"आज मेरे पास प्लेटफॉर्म है, मेरे पास माइक है, कैमरा है, मेरे पास लोग हैं, जिनके पास जाकर मैं बोल सकती हूं. कितने लोग हैं, जिनके पास ये आवाज है ही नहीं."

"मैं खुद को 'ब्राउन क्वीन' बुलाती हूं और मैं ये आप लोगों को बनकर दिखाऊंगी क्योंकि मुझे अपने रंग-रूप पर गर्व है. मैं इस चीज को आगे लेकर जाऊंगी."

"मुझे बुरा लगता है कि साल 2024 में हम चांद पर पहुंच गए, मार्स पर पहुंच गए, पर फिर भी लोग स्किन कलर को बुरा-भला बोलने को लेकर आगे ही नहीं बढ़ पा रहे हैं."