5 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से मॉडल-एक्ट्रेस पौलमी दास का सफर खत्म हो गया है. घर से बाहर आने के बाद पौलमी ने बताया कि उन्हें उनकी डार्क स्किन के लिए काफी ट्रोल किया गया.
एक्ट्रेस को लोगों ने काली, डायन और ना जाने क्या-क्या कहकर ताने मारे. पर पौलमी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वो अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं और लोगों को काम से जवाब दे रही हैं.
पौलमी ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें सांवली रंगत के लिए ट्रोल किया गया. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस डार्क स्किन को लेकर समाज के ताने झेल चुकी हैं, लेकिन अंत में उन्होंने अपने काम से सबको जवाब दिया.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सुंबुल तौकीर खान का आता है. सुंबुल कई बार ये बता चुकी हैं कि उन्होंने डार्क स्किन को लेकर कई सारे रिजेक्शन झेले हैं. पर जीत उनके टैलेंट की हुई.
सुंबुल 21 साल की हैं और टेलीविजन पर 'इमली', 'काव्या' और 'बिग बॉस' जैसे शोज से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. कम उम्र में उन्होंने जो हासिल किया, वो हर किसी के बस की बात नहीं.
निया शर्मा भी उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्हें उनकी सांवली रंगत के लिए काफी कुछ कहा गया. पर निया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. आज वो टीवी का बड़ा और जाना-माना चेहरा हैं.
एक समय पर कश्मीरा शाह भी डस्की स्किन होने की वजह से रिजेक्शन झेल चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि गोरा दिखने के लिए कभी वो पाउडर लगाती, तो कभी ढेर सारा मेकअप कर लेतीं.
पर फिर धीरे-धीरे उन्होंने खुद को स्वीकार किया. इसके बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से भोजपुरी और टेलीविजन इंडस्ट्री में आग लगा दी.
टीवी एक्ट्रेस मिलाती नाग और अल्का गुप्ता भी डर्क स्किन टोन को लेकर ताने सुन चुकी हैं. फिर उन्होंने इससे आगे बढ़कर अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई.