5 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आईं एक्ट्रेस और मॉडल पौलमी दास ने मीडिया संग बातचीत के दौरान हेटर्स को करारा जवाब दिया.
पौलमी दास ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट वो शेयर करती हैं उनमें कई यूजर्स उनके स्किन कलर को लेकर भद्दे कमेंट करते हैं.
पौलमी के मुताबिक, यूजर्स उन्हें 'काली कलूटी', 'डायन', 'रात में दिखेगी नहीं', अपनी स्किन घिसकर साफ कर ले' जैसी बातें कहते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को अपनी सोच साफ करने की जरूरत है.
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने स्किन कलर से कोई दिक्कत नहीं है. वो इस रंग के साथ पैदा हुई है. इतना ही नहीं, वो ग्लो एंड लवली ब्रांड का चेहरा भी रही हैं.
बातचीत के दौरान पौलमी दास ने देसी इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी पर भी निशाना साधा. शिवानी ने पौलमी के कपड़ों पर कमेंट किया था.
पौलमी दास ने कहा कि उनके डीप नेक और बिकिनी पहनने को लेकर शिवानी कुमारी ने भद्दे कमेंट किए हैं. उन्हें जो अच्छा लगता है, वो उस कपड़े को पहनती है. इसमें दूसरों को क्या दिक्कत है.
पौलमी ने कहा कि उन्हें बिकिनी पहनना पसंद है. वो साड़ी और लहंगा भी पहनती हैं. उन्हें जो पसंद है वो, वो पहनेंगी. वो किसी को नहीं कह रही हैं कि उन्हें फॉलो किया जाए.