एक्ट्रेस को विदेशी बॉयफ्रेंड से प्यार करना पड़ा भारी, झेली मुश्किलें, बोली- वो शादी करके...

29 June 2024

Credit: Instagram

मॉडल-एक्ट्रेस पौलमी दास इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. शो में वो बेबाकी के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच अपनी राय रखती दिख रही हैं.

ब्रेकअप पर बोलीं पौलमी

शो में जाने से पहले एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 2021 में इटेलियन बॉयफ्रेंड Alpaone को डेट करना शुरू किया था.

पर डेटिंग के दो साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. पौलमी बताती हैं कि ब्रेकअप उनके लिए बिल्लुक आसान नहीं था. इससे बाहर आने के लिए उन्हें कई महीने लग गए. 

ब्रेकअप पर बात करते हुए उन्होंने कहा- हम दोनों प्यार में थे, लेकिन लगता है कि कभी-कभी रिश्ते को चलाने के लिए सिर्फ प्यार जरूरी नहीं होता है. हमने कई चैलेंजेस झेले, तब लगा अब अलग हो जाना चाहिए.

'वो चाहता था कि मैं अपनी जॉब छोड़कर उससे शादी करके इटली में सेटल हो जाऊं. मैं 16 साल की उम्र से काम कर रही हूं, जिसकी वजह से मेरे खर्चे चल रहे हैं.'

'उसके जबरदस्ती करने पर मैं उससे मिलने के लिए इटली भी गई. रिश्ते में उनकी शर्तें खत्म ही नहीं हो रही थीं. इसलिए मैंने रिश्ता खत्म करना ही बेहतर समझा.'

'ब्रेकअप के बाद मैं इतना ज्यादा स्ट्रेस में थी कि सारा दिन खाती रहती थी. मेरा वजन भी बढ़ गया था, लेकन तब मेरी फैमिली ने मुझे सपोर्ट किया और मैं इससे बाहर आ पाई.'

'ब्रेकअप के बाद मैं सिर्फ खुद पर और अपने काम पर फोकस कर रही हूं.'