ब्रेकअप के बाद भी Ex बॉयफ्रेंड को नहीं भूल पाई एक्ट्रेस, बोली- रात को जोर-जोर से रोती हूं...

5 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से पौलमी दास का सफर खत्म हो चुका है. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने बिग बॉस हाउस और उन्हें लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर खुलकर बात की.

 Ex बॉयफ्रेंड पर बोलीं पौलमी 

शो में एक्ट्रेस कई दफा अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर भी बात करती दिखीं. इस पर कहा गया कि वो अपनी रिलेशनशिप स्टोरी सुनाकर लोगों की सहानुभूति ले रही हैं. 

Telly Talk को दिए इंटरव्यू में पौलमी ने इन आरोपों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा- मेरे ब्रेकअप को 6 महीने हुए हैं. सबको पता है कि हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे.

'मुझे सिंपैथी लेने के लिए बॉयफ्रेंड के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. वो डिफेंस में है. मैं उसका नाम भी ले सकती.' 

'आज भी उसकी यादें मेरे जहन में हैं. जब भी उसके बारे में सोचती हूं, रोना आ जाता है. कई बार में रात में उठकर जोर-जोर से रोने लगती हूं.'

'मैं शो में आई थी, ये दिखाने के लिए मैं कुछ हूं. मेरा कुछ वजूद है. ना कि लोगों की दया बटोरने.'

पौलमी ने ये भी कहा कि वो शो से बाहर जनता की वोटिंग नहीं, बल्कि लवकेश कटारिया की वजह से हुई हैं. पौलमी ने कहा कि वो इतनी जल्दी शो से बाहर आना डिजर्व नहीं करती थीं.