'मैं रोती हूं सिर्फ...', विदेशी बॉयफ्रेंड से प्यार कर पछताई एक्ट्रेस, झेला दर्द, बोली- तकलीफ में...

3 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार गेम शुरू हो चुका है. सभी एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जमकर प्लानिंग-प्लॉटिंग कर रहे हैं. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

बीते दिनों शो में एक टास्क के दौरान शिवानी कुमारी और पौलोमी दास के बीच हाईवोल्टेज लड़ाई हुई थी. 

लेकिन अब दोनों ने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया है. शिवानी से बात करते हुए पौलोमी ने कहा- तुमको कभी भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो बड़ी बहन समझकर पूछ लेना.

मैं बिना पार्शियल हुए तुझे बताऊंगी. पौलोमी ने शिवानी को गले लगाया तो वो शिकायत करने लगीं कि लड़ाई में उन्होंने उनकी बहनों को भी गालियां दी थीं. 

इसपर पौलोमी ने कहा- मैं तकलीफ में कभी नहीं रोती हूं. मैं सिर्फ एक ही लड़के की वजह से रोती हूं. जिसके कारण मैं इस शो में आई हूं. 

मुझे जीतना सिर्फ इसलिए नहीं है कि मुझे ये सबको दिखाना है. मुझे सिर्फ उस लड़के को दिखाना है. 

पौलोमी ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वो यहां अपने इटालियन एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ इशारा कर रही थीं, जिसके साथ पिछले साल नवंबर में उनका ब्रेकअप हो गया था. 

पौलोमी ने शो में जाने से पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं. उन्हें इस चीज से बाहर निकलने में उन्हें कई महीने लगे.