27 दिसंबर को सलमान खान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट ने भी उन्हें बर्थडे विश किया.
केंड्रा लस्ट का सलमान को बर्थडे विश करने वाला ट्वीट बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.
Pic credit: kendralust instagramकेंड्रा लस्ट ने एक फोटो शेयर की है, जिस में वो सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है, जिस में सलमान को अलग से जोड़ा गया है.
Pic credit: kendralust instagramयूजर्स इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं,
Pic credit: kendralust instagramएक यूजर ने लिखा-'साथ में फिल्म कर लो', तो दूसरे ने लिखा- 'भाई का काफी फैला हुआ बिजनेस है.'
Pic credit: kendralust instagramकेंड्रा ने साल 2020 में भी सलमान को कुछ इसी अंदाज में बर्थडे विश किया था.
Pic credit: kendralust instagramकेंड्रा लस्ट 43 साल की हैं और अमेरिका में काफी मशहूर हैं. वह एडल्ट स्टार होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी हैं.
Pic credit: kendralust instagramवह वेबकैम मॉडल के रूप में भी जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2012 में पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री की थी.
Pic credit: kendralust instagramकेंड्रा भले ही अमेरिका में रहती है लेकिन उन्हें बॉलीवुड और उनकी फिल्मों से खासा लगाव है.
Pic credit: kendralust instagramयही कारण है कि केंड्रा अपने फेवरेट स्टार्स को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करती रहती हैं.
Pic credit: kendralust instagram