28 December 2021

जब इस पोर्न स्टार ने सलमान को किया बर्थडे विश

Pic credit: kendralust instagram


27  दिसंबर को  सलमान खान ने अपना  56वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट ने भी उन्हें बर्थडे विश किया.

Pic credit: beingsalmankhan

  केंड्रा लस्ट का सलमान को बर्थडे विश करने वाला ट्वीट बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit: kendralust instagram

केंड्रा लस्ट ने एक फोटो शेयर की है, जिस में वो सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है, जिस में सलमान को अलग से जोड़ा गया है.

Pic credit: kendralust instagram

यूजर्स इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं,

Pic credit: kendralust instagram

एक यूजर ने लिखा-'साथ में फिल्म कर लो', तो दूसरे ने लिखा- 'भाई का काफी फैला हुआ बिजनेस है.'

Pic credit: kendralust instagram

केंड्रा ने  साल 2020 में भी सलमान को कुछ इसी अंदाज में बर्थडे विश किया था.

Pic credit: kendralust instagram

 केंड्रा लस्ट 43 साल की हैं और अमेरिका में काफी मशहूर हैं. वह एडल्ट स्टार होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी हैं.

Pic credit: kendralust instagram

 वह वेबकैम मॉडल के रूप में भी जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2012 में पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री की थी.

Pic credit: kendralust instagram

केंड्रा भले ही अमेरिका में रहती है लेकिन उन्हें बॉलीवुड और उनकी फिल्मों से खासा लगाव है.

Pic credit: kendralust instagram

 यही कारण है कि केंड्रा अपने फेवरेट स्टार्स को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करती रहती हैं.

Pic credit: kendralust instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More