'पापा के पास दौड़कर गई फिर...', पहली बार पीरियड्स होने पर घबरा गई थी सिंगर, बोली- घर में...

4 Aug 2025

Photo: Instagram @sunanda_ss

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा अपनी रुहानी आवाज और शानदार गायकी के लिए जानी जाती हैं.

सिंगर का खुलासा

Photo: Instagram @sunanda_ss

सुनंदा अब खास वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं.

Photo: Instagram @sunanda_ss

सिंगर ने पीरियड्स पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए थे, तब उन्होंने अपनी मां के बजाए अपने पिता को इस बारे में बताया था. 

Photo: Instagram @sunanda_ss

Hauterrfly संग लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनंदा शर्मा ने कहा- हमारे स्कूल में कभी हमें पीरियड्स के बारे में नहीं बताया गया. हमारे घर में भी कभी किसी ने पीरियड के बारे में नहीं बताया था.

Photo: Instagram @sunanda_ss

'पीरियड्स के बारे में मेरी पहली बातचीत मेरे पिता के साथ हुई थी. मेरा रिश्ता मेरे पिता के साथ इतना गहरा है कि मैंने पीरियड्स के बारे में अपनी मम्मा को नहीं बताया था, बल्कि सीधी मैं अपने पापा के पास भागी हुई गई थी.'

Photo: Instagram @sunanda_ss

मैंने कहा था- पापा, पता नहीं क्या हो गया...मैंने हमेशा अपने पापा के साथ खुलकर बात की है.

Photo: Instagram @sunanda_ss

बता दें कि कुछ समय पहले सुनंदा शर्मा ने मिस्ट्री मैन संग तस्वीरें शेयर करके ये बताया था कि वो रिश्ते में हैं. हालांकि, उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार का चेहरा रिवील नहीं किया था. 

Photo: Instagram @sunanda_ss