13 सितम्बर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मिलिए बॉलीवुड स्टार्स और उनके डॉग्स से

सलमान खान अपने पेट डॉग्स से बेहद प्यार करते हैं. उनके पास कई डॉग्स हैं. इनमें से एक माय लव को उन्होंने खो दिया था.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन ने कुछ समय पहले ही अपने घर में पेट डॉग का स्वागत किया है. इस डॉग का नाम उन्होंने कटोरी रखा है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शादी के बाद वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेहद क्यूट बीगल डॉग को अडॉप्ट किया था. इसका नाम जोई है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने 12 साल के डॉग क्लीओ को कुछ समय पहले ही अलविदा कहा है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कृति सेनन के पास दो क्यूट डॉगी हैं. इनके नाम डिस्को और फीबी हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दिशा पाटनी को भी डॉग्स से बेहद प्यार है. उनके पास भी दो डॉग्स हैं, जिनके नाम बैला और गोकू हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन ने कुछ समय पहले ही एक बेहद क्यूट रेस्क्यू डॉग को अडॉप्ट किया था. इसका नाम उन्होंने मोगली रखा है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा अपनी पेट डॉग डायना से बेहद प्यार करती हैं. ये डॉग प्रियंका को एक इंटरव्यू के दौरान मिली थी.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस को एक जर्मन शेपर्ड डॉग गिफ्ट किया था. इस डॉगी का नाम जीनो है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम