11 Mar 2025
Credit: Instagram
'क्योंकि.. मैं झूठ नहीं बोलता' और 'बंधन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रंभा एक समय पर इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस थीं. मगर फिर अचानक वो गायब हो गई थीं.
रंभा ने 15 साल की छोटी उम्र में ही मलयालम फिल्म से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया.
फिल्मों की बात करें तो रंभा आखिरी बार 2011 में मलयालम फिल्म 'द फिल्मस्टार' में दिखी थीं. इसके बाद वो साल 2017 में एक टीवी शो 'किंग्स ऑफ कॉमेडी जूनियर्स' में जज के तौर पर दिखी थीं.
दरअसल, करियर के पीक पर रंभा ने 2010 में कनाडा बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन इंद्रकुमार पद्मनाभन से शादी कर ली थी.
शादी के बाद वो विदेश में ही बस गई थीं, जिस वजह से वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं. रंभा अब 3 बच्चों की मां हैं.
मगर अब रंभा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस सालों बाद टीवी और फिल्मों में अपना कमबैक करने जा रही हैं.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक डांस रियलिटी शो 'जोड़ी: आर यू रेडी' में जज के तौर पर दिखाई दे सकती हैं.
एक्ट्रेस के सिल्वर स्क्रिन पर भी कमबैक करने की चर्चा है. हाल ही में एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक फिल्म प्रोड्यूसर Kalaipuli S. Thanu ने एक्ट्रेस के कमबैक के बारे में बात की थी.
प्रोड्यूसर ने रंभा के बारे में कहा- रंभा के पास 2,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. उनके हसबैंड के एक बड़े बिजनेसमैन हैं.
एक्ट्रेस के पति ने मुझसे रिक्वेस्ट की है कि मैं उन्हें फिल्मों में चांस दूं. मैंने भी उन्हें यकीन दिलाया है कि मैं उनके लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट ढूंढूंगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रंभा कब और किस प्रोजेक्ट में नजर आती हैं?