दुल्हन बनी 29 साल की एक्ट्रेस, बढ़े वजन का उड़ा मजाक

1 Dec, 2022

एक्ट्रेस मंजिमा मोहन ने 28 नवंबर को एक्टर गौतम कार्तिक से शादी की.

दूल्हा-दुल्हन बने मंजिमा और गौतम परफेक्ट कपल लगे. 

क्रीम साड़ी, गोल्ड ज्वैलरी मे मंजिमा स्टनिंग ब्राइड लगीं. गौतम शर्ट-लुंगी में हैंडसम दिखे.

लेकिन मंजिमा को लेकर एक हैरानी वाली बात भी सामने आई है. 

 दुखद है मंजिमा को उनकी शादी के दिन भी फैट शेम किया गया.

मंजिमा बोलीं- शादी के दिन लोगों ने मुझे फैट शेम किया. पहले भी लोग ऐसा करते आए हैं. 

जब मैं चाहू वजन घटा सकती हूं. मैं अपने साथ खुश हूं. लोगों को क्या दिक्कत है.

जब कभी प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए वजन घटाना पड़ेगा, मैं जरूर इसे कम करूंगी.