16 APRIL'24
Credit: X fan pages
अमेरिकन पॉप सिंगर कैटी पेरी वारड्रोब मैलफंक्शन का शिकार हो गईं. रिएलिटी शो में सबके सामने उनका टॉप टूट गया.
इसका इल्जाम कैटी ने एक सिंगर पर लगाया. केटी ने कहा कि तुम्हारी वजह से मेरा टॉप टूटा है. हालांकि ऐसा उन्होंने मजाक में कहा.
कैटी सिंगिंग रिएलिटी शो अमेरिकन आइडल को जज कर रही हैं. हालांकि खबर है कि वो जल्द ही इसे क्विट करने वाली हैं.
शो पर वो एक ऐसा अतरंगी टॉप पहनकर पहुंचीं जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. ये जेट प्लेन की शेप का था और मेटल से बना था.
शो की शूटिंग के दौरान कंटेस्टेंट टॉम का गाना सुनने के वक्त कैटी के टॉप का पार्ट पीछे से टूट गया.
इसके बाद तो सेट पर हंगामा मच गया. उनके टॉप को ठीक करने के लिए प्लास, कैंची जैसी कई चीजों का इस्तेमाल किया गया.
इस चक्कर में कंटेस्टेंट के सिंगिंग पर कोई जजमेंट भी नहीं दे पाया. थोड़ी देर बाद परेशान होकर कैटी ने खुद ही कह दिया.
डेस्क के पीछे छिपकर कैटी ने कहा- तुम्हारे गाने ने मेरा टॉप तोड़ दिया. ये एक फैमिली शो है.
इसके बाद वो तकिये से खुद को ढकते हुए चेयर पर बैठीं. हालांकि बाकी जजेस ने खूब मजाक बनाया.