14 मिनट में केटी पेरी ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष से लौटकर धरती को चूमा, बेटी ने किया चीयर

14 APR 2025

Credit: Blue Origin Live SS

पॉप सिंगर केटी पेरी अपनी ऑल वुमन टीम के साथ अंतिरक्ष की सैर पर गई थीं. उनके कैप्सूल ने बेहद सुरक्षित तरीके से धरती पर लैंड किया. वो पहली सिंगर हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की सैर की. 

केटी की अंतरिक्ष यात्रा

Credit: Blue Origin Live SS

केटी की तस्वीरों ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. उन्होंने इतिहास रच दिया. सिंगर ने लैंड होते ही धरती को चूमा फिर आगे बढ़ीं. इस 14 मिनट की यात्रा के लिए केटी अपने साथ कुछ खास चीजें भी ले गई थीं. 

Credit: Blue Origin SS

केटी ने सफर पर जाने से पहले बताया था कि अंतरिक्ष में जाना उनका बचपन का सपना था. वो अपने साथ बच्चों के लिए 300 ब्रेसलेट लेकर गई थीं.

Credit: Blue Origin Live SS

केटी अपने बेटी डेजी के बहुत करीब हैं, जो कि 4 साल की है. क्योंकि सिंगर अपनी बेटी को साथ नहीं ले जा सकतीं तो वो रियल डेजी फूल को ले गई थीं. 

Credit: Blue Origin Live SS

केटी ने इस अमेजिंग सफर पर जाने से पहले स्पेशली डिजाइन्ड ब्लू सूट में अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं, जहां वो सभी 5 महिलाओं संग पोज करती दिखीं.

Credit: AFP

कैप्सूल के धरती पर लैंड करते ही केटी की बेटी डेजी खुशी से मम्मा कहती दिखीं. वो मां के अचीवमेंट पर ताली बजाती नजर आईं.

Credit: Blue Origin Live SS

केटी ने जाने से पहले गाना भी गाया था. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और इमोशनल नजर आईं. वो बोलीं कि मैं स्पीचलेस थी, धरती को वहां से देखकर.

Credit: Blue Origin Live SS

केटी के साथ अंतरिक्ष यात्रा में जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सैंचेज, जर्नलिस्ट गेल किंग, फिल्म प्रोड्यूसर केरियन फ्लिन, एक्टीविस्ट अमांडा गूयेन, नासा इंजीनियर आयशा बोवे भी गई थीं. 

Credit: AFP

बता दें, ये सफर ब्लू ओरिजिन की ओर से ऑर्गनाइज कराया गया था, जोकि जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी है. इस टीम को लीड उनकी मंगेतर ने किया था.

Credit: Blue Origin Live SS