7 Feb 2023
Source - IYogen Shah
23 साल में 32 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत कर रचा इतिहास, 41 की पॉप सिंगर का इतना बदल गया लुक
32 अवॉर्ड किए अपने नाम
पॉप सिंगर बियॉन्से ने इतिहास रच दिया है. अपने करियर के 23 साल में उन्होंने 32 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
सिंगर को इस बार बेस्ट डांस और इलेक्ट्रिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
बियॉन्से म्यूजिक वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं और अपने करियर में कई सारे अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
उन्होंने 31 अवॉर्ड जीतने वाले सर जॉर्ज सोल्टी को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस 23 सालों में बियॉन्से का लुक और ट्रांसफॉर्मेंशन भी गजब का रहा है.
अवॉर्ड सेरेमनी में बियॉन्से शिमरिंग कर्व-हगिंग गाउन में नजर आईं और गॉर्जियस लग रही थीं.
इस खास मौके पर बियॉन्से ने खुशी जाहिर की और कहा- मैं ज्यादा इमोशनल होने की कोशिश नहीं कर रही हूं.
बियॉन्से 41 साल की हैं और अपने अब तक के करियर में कुल 88 नॉमिनेशन्स हासिल कर चुकी हैं.
बियॉन्से की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है. उनका एल्बम रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाता है.