'कालिया है', ये बोलकर सास ने ठुकराया था रिश्ता, 45 साल पहले ऐसे हुई शादी, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- मैं रोया...

15 July 2025

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1980 में पूनम सिन्हा से शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 45 साल हो चुके हैं, मगर रिश्ता आज भी गहरा है. 

शादी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

शत्रुघ्न सिन्हा ने अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पत्नी पूनम सिन्हा संग अपनी पहली मुलाकात और रिश्ते पर परिवार के रिएक्शन पर बात की. एक्टर ने कहा कि उन्होंने पूनम को पहली बार ट्रेन में देखा था और तभी उनकी खूबसूरती पर दिल हार गए थे. 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

Curly Tales संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा बोले- मैं फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में एडमिशन मिलने के बाद पटना से पुणे जा रहा था. 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

'मैंने ट्रेन में एक बेहद खूबसूरत लड़की देखी. मेरे दोस्त भी साथ थे, जो पूनम को टीज करना चाहते थे. मैंने उनसे कहा कि ऐसा ना करें, क्योंकि पुणे में मुझे अकेले रहना है.' 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

'उनकी फैमिली रात में आकर मुझे पीटेगी तो कौन मुझे बचाएगा. अपने दोस्तों से ये सब बोलकर मैंने पूनम को सेव किया था. '

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे बताया कि उस जर्नी के दौरान वो और पूनम दोनों ही अंदर से उदास थे. इसी वजह से दोनों एक दूसरे के करीब आ पाए थे. 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

एक्टर बोले- मैं रो रहा था, क्योंकि पहली बार परिवार से दूर जा रहा था. मैं पहले कभी होस्टल में नहीं रहा था. कभी बिहार से बाहर भी नहीं गया था. मैं घर का सबसे छोटा बच्चा था. 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

'मुझे स्टेशन पर छोड़कर घर जाते टाइम मेरी मां बेहोश हो गई थीं. मैं ट्रेन में बैठकर रो रहा था. पूनम भी वहां ट्रेन में रो रही थी. पूनम की मां ने उन्हें किसी वजह से डांटा था. वो तब स्कूल में थीं.'

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

'उस दिन ट्रेन में हम दोनों ही रो रहे थे. अब हमारी शादी को सालों बीत चुके हैं. हमारे 3 बच्चे हैं. लेकिन हमारे रिश्ते में जरा भी बदलाव नहीं आया.' 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी बताया कि वो और पूनम एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन शुरुआत में पूनम की फैमिली उनके रिश्ते के खिलाफ थी.

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

शादी पर एक्टर बोले- हमारी शादी काफी मुश्किलों के बाद हुई. कई सालों के इंतजार के बाद पूनम के परिवार ने रिश्ते को एक्सेप्ट किया था. मेरा भाई जब पूनम के घर रिश्ता लेकर गया था, तो उनकी मां ने तुरंत इनकार कर दिया था. 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial

'उन्होंने मेरे भाई से कहा था- तुमने अपने भाई का चेहरा देखा है? कालिया है. मेरी बेटी को देखो...लगता है दूध से नहाई है. वो मिस इंडिया है. अगर दोनों की तस्वीरें लोगे तो ब्लैक एंड व्हाइट आएंगी. हालांकि, बाद में सब मान गए थे.' 

Photo: Instagram @shatrughansinhaofficial