एक्ट्रेस पूनम पांडे का विवादों से गहरा नाता रहा है. अक्सर ही उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. अब अपने नए लुक के लिए पूनम को बातें सुननी पड़ रही हैं.
हाल ही में एक इवेंट में पूनम पांडे को देखा गया. यहां वो लैवेंडर कलर का डेप नेक वाला जम्पसूट पहनकर पहुंची थीं.
कानों में बड़े ईयररिंग्स, हाथ में सिल्वर बैग और बालों को स्टाइलिश पोनीटेल में बांधे पूनम का लुक जबरदस्त लग रहा था.
हालांकि कई यूजर्स को उनका अंदाज पसंद नहीं आया. यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. पूनम बार-बार अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं, इसके लिए भी उनपर तंज किया गया.
पूनम की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसा कपड़ा पहनो जिसको बार-बार ठीक ना करना पड़े.' दूसरे ने लिखा, 'इन्हें कैल्शियम की जरूरत है.'
कुछ फैंस पूनम को गॉर्जियस बता रहे हैं. ऐसे में ट्रोल्स ने उन्हें भी लपेट लिया. एक ट्रोल ने लिखा, 'ये गॉर्जियस लग रही है तुम लोगों को.'
अब ट्रोल्स भले ही कुछ भी कहें पूनम पांडे को इनसे कुछ फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी जिंदगी को बिंदास जीने और अपनी मर्जी के आउटफिट पहनने में विश्वास रखती हैं.
कुछ दिनों पहले पूनम पांडे का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने 2011 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर दिए अपने विवाद बयान पर अपने पेरेंट्स का रिएक्शन बताया था.
पूनम ने कहा था कि भारत की जीत पर वो पब्लिक न्यूड होंगी. जब टीम सही में जीती तो पूनम डर गई थीं. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें मारा था और पिता ने बातें सुनाई थीं.