घरेलू हिंसा-शोषण का हुईं शिकार, अब दूसरी शादी को तैयार पूनम पांडे? बोलीं- डर लगता है

1 मार्च 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पूनम पांडे हिंदी फलं इंडस्ट्री के सबसे विवादित सितारों में से एक हैं. बोल्ड फोटो शेयर करने से लेकर अपनी मौत की झूठी अफवाहों तक के लिए उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं.

पूनम करेंगी दूसरी शादी?

इसके अलावा अपनी शादी को लेकर भी पूनम पांडे चर्चा में रही हैं. उन्होंने साल 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से ब्याह रचाया था. हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली.

दोनों की शादी कोरोना काल में हुई थी. दोनों के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में हुई इस शादी में उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. हालांकि शादी के 10 दिनों में ही चीजें बिगड़ गई थीं.

1 सितंबर को सैम बॉम्बे से शादी करने के बाद 11 सितंबर को पूनम ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी. उनका कहना था कि सैम उनके साथ मारपीट करते हैं.

साथ ही पूनम ने पति पर शोषण और धमकी देने के आरोप भी लगाए थे. इसके बाद सैम गिरफ्तार भी हुए. अब दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है. ऐसे में पूनम से दूसरी शादी को लेकर सवाल किया गया.

एक इवेंट में दूसरी शादी को लेकर बात करते हुए पूनम पांडे ने कहा, 'मैं दो साल से सिंगल हूं और मैं बहुत खुश हूं जिंदगी में. पर्सनली मैं उस एरिया में अनलकी रही हूं. पर मैं बहुत खुश हूं.'

'मेरे पास अच्छी फैमिली है, अच्छा करियर है माशाल्लाह. मैं खुश हूं. शादी के लिए ओपन हूं मगर अभी भी डर लगता है. मुझे ट्रस्ट इश्यू हैं और मैं इस सबमें नहीं पड़ना चाहती अभी.'

पूनम पांडे को हाल ही में 'गोली मार भेजे में' गाने के वीडियो में देखा गया था. ये 'तुम्बाड़' फेम एक्टर सोहम शाह की नई फिल्म 'क्रेजी' का गाना है. इसमें उनके साथ सोहम और राखी सावंत भी थीं.