12 Jan 2023
बिकिनी में पूनम पांडे के सेंसुअश पोज, एक्सपोज कर हुईं ट्रोल
पूनम पांडे ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाकर फैंस को घायल किया है.
पूनम ने इंस्टा पर दो वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें पूनम का सेंसुअश अवतार दिखता है.
पूनम ने बिकिनी के साथ जालीदार नेट पहनी है. जिससे उनकी पूरी बॉडी कवर्ड है.
पूनम पांडे का ये रिवीलिंग लुक वायरल हो रहा है. उनकी अदाएं भी किलर हैं.
पूनम पांडे को हालांकि एक्सपोज करने के लिए लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.
पूनम पांडे का यूं सेंसुअश पोज देना लोगों को अखर रहा है. पूनम का ये फोटोशूट वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है. ब्लैक बिकिनी के साथ पूनम में ब्लैक बूट्स कैरी किए हैं.
ओपन हेयर्स में बिंदास होकर टशन मारते हुए पूनम का जबरदस्त स्वैग दिखा है.
ये भी देखें
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल