12 Jan 2023
बिकिनी में पूनम पांडे के सेंसुअश पोज, एक्सपोज कर हुईं ट्रोल
पूनम पांडे ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाकर फैंस को घायल किया है.
पूनम ने इंस्टा पर दो वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें पूनम का सेंसुअश अवतार दिखता है.
पूनम ने बिकिनी के साथ जालीदार नेट पहनी है. जिससे उनकी पूरी बॉडी कवर्ड है.
पूनम पांडे का ये रिवीलिंग लुक वायरल हो रहा है. उनकी अदाएं भी किलर हैं.
पूनम पांडे को हालांकि एक्सपोज करने के लिए लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.
पूनम पांडे का यूं सेंसुअश पोज देना लोगों को अखर रहा है. पूनम का ये फोटोशूट वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है. ब्लैक बिकिनी के साथ पूनम में ब्लैक बूट्स कैरी किए हैं.
ओपन हेयर्स में बिंदास होकर टशन मारते हुए पूनम का जबरदस्त स्वैग दिखा है.
ये भी देखें
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...