पूनम का बोल्ड बयान, फैन्स से 'पूरा टॉपलेस' होने का वादा!

02 May, 2022

पूनम पांडे अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Pic credit: poonampandeyreal

फिलहाल वह ऑल्ट बालाजी के शो लॉक अप में नजर आ रही हैं.

Pic credit: poonampandeyreal

शो के दौरान उन्होंने वादा किया था कि अगर उन्हें वोट मिले और सेफ हो गईं तो वह टॉपलेस हो जाएंगी.

Pic credit: poonampandeyreal

अपना वादा पूरा करते हुए एक्ट्रेस ने सेफ होते ही अपना टॉप उतार दिया लेकिन उन्होंने ब्रा पहनी हुई थी.

Pic credit: poonampandeyreal

एक बार फिर पूनम का नाम चार्जशीट में आ गया है.

Pic credit: poonampandeyreal

इस बार भी एक्ट्रेस ने फैन्स से वादा किया है कि वह अगर बच गईं, तो फिर से टॉपलेस हो जाएंगी.

Pic credit: poonampandeyreal

पूनम ने वोट अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले तो वह नेशनल टीवी पर टॉपलेस हो जाएंगी और इस बार शायद ब्रा भी नहीं रहेगी.

Pic credit: poonampandeyreal

बता दें कि पूनम सबसे पहले साल 2011 में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का वादा कर सुर्खियों में आई थीं.

Pic credit: poonampandeyreal
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More