डीप नेक ब्लाउज- प्रिंटेड घाघरा में पूनम का बंजारन लुक, फैन्स बोले- दीदी, गजब ढा रही हो

By Aajtak.in

Credit: Instagram

पूनम पांडे का दिखा अलग अंदाज

पूनम पांडे का जब भी नाम आता है तो सभी लोगों के मन में इनकी अब्यूजिव मैरिज का खयाल आ जाता है.

पर पूनम इससे बाहर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस करियर में तेजी से ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं. 

पूनम ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका बंजारन लुक देखने को मिल रहा है.

रेड डीप नेक ब्लाउज और राजस्थानी प्रिंट घाघरे में पूनम खूबसूरत लग रही हैं. 

इस लुक के साथ पूनम ने गले में हसली और कानों में झुमके पहने हैं. 

पैरों में कड़ा पायल और हाथों में चौड़े कड़े पहने हैं. कार्पेट पर बैठकर पूनम कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.

कुछ पोज इन्होंने खड़े होकर भी दिए हैं, पर फेस पर बहुत कम लाइट पड़ रही है, जिसकी वजह से फोटोज साफ नहीं दिख रहे. 

पूनम के इस लुक को देखकर फैन्स इंप्रेस हो रहे हैं. उनका कहना है कि पूनम काफी अच्छी लग रही हैं.

कुछ फैन्स यह भी कह रहे हैं कि पूनम कहीं न कहीं अपनी इमेज को सुधार रही हैं.

वैसे जबसे पूनम 'लॉकअप' में आई हैं, इनके चाहने वालों की संख्या बढ़ी है.