पूनम पांडे इंडस्ट्री की सबसे विवादित हस्तियों में से एक हैं. उनके काम से ज्यादा उनकी बातों के चर्चे होते हैं. उनके एक बयान ने देशभर में हलचल मचा दी थी.
ये बात साल 2011 की है जब पूनम ने कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतती हैं तो वो न्यूड होकर सबके सामने आएंगी.
पूनम के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था. हर तरफ उनके चर्चे हो रहे थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने सालों बाद एक इंटरव्यू दिया था.
हाल ही में पूनम ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उस समय वो महज 18 साल की थीं और कुछ बड़ा कहना चाहती थीं.
उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानती थीं लेकिन कुछ बड़ा स्टेटमेंट जरूर देना चाहती थीं, जिससे पूरा इंडिया हिल जाए.
एक्ट्रेस बताती हैं कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो डर गई थीं. उनके घर में हंगामा शुरू हो गया था.
पूनम ने कहा, 'मेरी मां मुझे मार रही है. मेरे डैड चिल्ला रहे हैं कि ये तूने क्या किया. मुझे लगा था जीत गए तो ये करना ही पड़ेगा.'
पूनम पांडे ने भले ही विवादित वादा किया हो, लेकिन वो पब्लिक में न्यूड कभी नहीं हुईं. हां इसके चलते उन्हें लाइमलाइट जरूर मिल गई थी.
आज के समय में पूनम पांडे को अपनी विवादित जिंदगी के लिए जाना जाता है. उनकी ऑनस्क्रीन लाइफ खास नहीं रही, लेकिन ऑफस्क्रीन उन्होंने काफी कुछ झेला है.