उफ्फ...! एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने अपने नए लुक से आग लगा दी. पूनम के बोल्ड लुक पर हर किसी की नजरें टिकी रह गईं.
जी हां, गॉर्जियस पूनम पांडे बीते दिन एक अवॉर्ड शो में ब्रालेस लुक में पहुंचीं. पूनम का ये लुक काफी बोल्ड था.
जी हां, गॉर्जियस पूनम पांडे बीते दिन एक अवॉर्ड शो में ब्रालेस लुक में पहुंचीं. पूनम का ये लुक काफी बोल्ड था.
पूनम ने व्हाइट पैंट और ब्लेजर कैरी किया. लेकिन ब्लेजर के अंदर उन्होंने ना तो टॉप पहना और ना ही ब्रा.
इतना ही नहीं, पूनम ने अपने ब्लेजर को भी फ्रंट से अनबटन रखा. उन्होंने अपने ब्रालेस लुक को मल्टी लेयर चेन्स के साथ कंप्लीट किया.
(Video Credit: Viral Bhayani)
डार्क शेड लिपस्टिक, ग्लोइंग बेस, बोल्ड आई मेकअप में पूनम स्टनिंग लगीं. लेकिन उनके इतने रिवीलिंग लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए.
पूनम पांडे ब्रालेस लुक में खुद भी काफी अनकंफर्टेबल लग रही हैं. वो कैमरे के सामने खुद को Oops मोमेंट से बचाती दिखीं.
पूनम ने पूरे टाइम अपने ब्लेजर को पकड़े रखा, क्योंकि हाथ हटाने से वो Oops मोमेंट का शिकार हो सकती थीं.
रिवीलिंग लुक में पूनम पांडे के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- कितने गंदे कपड़े पहनती हो? एक अन्य यूजर ने लिखा- हद है यार...मतलब कुछ भी करोगी फेम के लिए?
एक और यूजर ने लिखा- जोर से हवा आ गई तो क्या होगा? वैसे आपको कैसा लगा पूनम पांडे का लुक?