सुपर सेंसेशनल पूनम पांडे की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल रहती हैं.
पूनम कभी बोल्ड अदाएं दिखाकर तो कभी स्टेटमेंट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं.
पूनम को शो लॉकअप में देखा गया. वहां भी पूनम ने ग्लैमर का तड़का लगाया.
पूनम ग्लैमरस तस्वीरों से टेम्प्रेचर बढ़ाने में कमी नहीं छोड़तीं. पूनम की फोटोज वायरल होती हैं.
रिवीलिंग आउटफिट और सिजलिंग लुक्स से पूनम हर बार फैंस को घायल करती हैं.
पूनम का स्टाइल सेंस फैंस को पसंद आता है. रिवीलिंग आउटफिट की वजह से वे ट्रोल भी होती हैं.
पूनम पर वल्गैरिटी परोसने के आरोप भी लगे हैं. लेकिन हेटर्स की चिंता किए बिना वे बिंदास जीती हैं.
इस ऑफ शोल्डर गाउन में ही पूनम को देख लीजिए. उनकी कातिलाना अदाएं किसी को भी दीवाना बना दें.