21th October 2022 Source - Instagram

ट्रेडिशनल लुक में दिखीं पूनम पांडे, यूं फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे इस दफा ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट की गई हैं.

Source - Instagram

पूनम पांडे को ब्लैक कलर की साड़ी में देख कर निगाहें उन पर ही टिक कर रही गईं.

Source - Instagram

साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिये पूनम ने कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स पहने थे.

Source - Instagram

साड़ी, ईयरिंग्स और ओपन हेयर में पूनम पांडे बेहद कमाल लगीं. ऊपर से उनकी हंसी भी लाजवाब थी.

Source - Instagram

पूनम पांडे को हमेशा ही वेस्टर्न लुक में देखने की आदत सी हो गई है, लेकिन इस दफा उन्होंने इंडियन आउटफिट में कहर ढा दिया.

Source - Instagram

पूनम पांडे की देसी अदाओं पर फैंस फिदा दिख रहे हैं. हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.

Source - Instagram

साड़ी पहनकर पूनम अपनी अदाओं का जलवा दिखाती दिखीं, उन्होंने जमकर कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया.

Source - Instagram

पूनम पांडे जितनी सुंदर वेस्टर्न ड्रेस में दिखती हैं, उतनी ही खूबसूरत इंडियन आउटफिट में भी नजर आती हैं.

Source - Instagram

आपको पूनम पांडे का ये अंदाज कैसा लगा?

Source - Instagram