4 Feb 2024
Credit: Instagram
32 साल की उम्र में पूनम पांडे इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस-मॉडल हैं. वो अकसर किसी ना किसी वजह से विवादों में रहकर सुर्खियां बटोरना जानती हैं. पर इस बार उन्होंने झूठी मौत की खबर फैलाकर हर किसी के होश उड़ा दिए.
पूनम का कहना है कि वो सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने झूठी मौत की खबर फैलाई. इस पब्लिसिटी स्टंट के लिए पूनम की चारो ओर आलोचना हो रही है.
अब इस पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे ने रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि उसने ऐसा किया. वो जिंदा है. मेरे लिये इतना ही काफी है. अल्हम्दुलिल्लाह
'जब मैंने खबर सुनी तो मुझे कुछ फील नहीं हुआ था. ऐसा नहीं लगा कि कोई नुकसान हुआ है. मैंने सोचा कि ऐसा नहीं हो सकता है. क्योंकि जब आप किसी से जुड़े हुए होते तो आप सबकुछ फील करते हो.
'मैं हर दिन उसके बारे में सोचता हूं. प्रार्थना करता हूं. अगर कुछ गलत होता, तो पता चल जाता है.' आगे उन्होंने कहा कि 'अभी हमने तलाक नहीं लिया है. हम कानूनी तौर पर पति-पत्नी हैं.'
पूनम के बचाव में उन्होंने कहा कि 'अगर कोई अपनी छवि की परवाह किए बिना किसी मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाता है, तो उसका सम्मान करें. वो सबसे साहसी भारतीय महिला हैं.'
'कुछ साल बीतने दीजिए फिर पूनम के नाम का जश्न मनाया जाएगा.' बता दें कि 2 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सर्वाइकल कैंसर से पूनम की मौत की घोषणा की गई थी.
इसके बाद 3 फरवरी को उन्होंने बताया कि वो जिंदा हैं. उन्होंने ये कदम सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उठाया था.