2 Feb 2024
Credit: Instagram
मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर एक बेहद चौंकान वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. पोस्ट में बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई है. उनके मैनेजर ने भी इस खबर को कंफर्म किया है.
32 साल की उम्र में पूनम पांडे का दुनिया को अलविदा कह देना हर किसी को शॉक कर गया है. यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि कल तक हंसती-मुस्कुराती एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं हैं.
पूनम पांडे इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस थीं, जो अपने बेबाक और धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती थीं. उनकी जिंदगी में कई ऐसे मौके आए, जब वो विवादों की वजह से सुर्खियों में आईं.
एक्ट्रेस ने 2022 में कंगना रनौत के शो लॉकअप में हिस्सा लिया था. शो में उन्होंने अपनी सीक्रेट मैरिज और घरेलू हिंसा का जिक्र किया था. पूनम ने बताया था कि उन्होंने सैम बॉम्बे से गुपचुप शादी की थी.
पर शादी के बाद वो घरेलू हिंसा का शिकार हुईं. सैम उन्हें बुरी तरह मारते-पीटते थे, जिस वजह से वो ब्रेन हैमरेज का शिकार हो गई थीं. काफी हद तक उन्होंने पति का अत्याचार सहा, पर जब चीजें बर्दाशत के बाहर होने लगीं, तो उन्होंने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया.
2011 में पूनम पांडे ने कहा था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है, तो वो न्यूड पोज देंगी. इसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.
2016 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. टीम के जीतने की खुशी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सेमी न्यूड फोटो पोस्ट की थी.
एक बार उन्होंने यूट्यूब पर अपने बाथरूम के अंदर का वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें यूट्यूब की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया था.
2012 में उन्होंने अपने नाम का एक ऐप बनाया था, जिसे गूगल ने ये कहकर बैन कर दिया था कि वो ऐप के जरिए एडल्ट कंटेंट बना रही हैं.
एडल्ट वीडियो मामले में जब राज कुंद्रा विवादों में आए, तो उस वक्त मामले से पूनम पांडे का नाम भी जोड़ा गया. पूनम अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने बेबाक अंदाज के लिए वो हमेशा ही लोगों के जहन में रहेंगी.
(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा हैं. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)