डायरेक्टर ने पहनने को दी थी बिकिनी, 16 साल की एक्ट्रेस ने फेंकी, किया इनकार

1 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: @poonam_dhillon_

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों कई दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म 'त्रिशूल' से अपना डेब्यू किया था.

पूनम ने फेंकी थी बिकिनी

इस फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा थे, जिन्होंने पूनम को चंडीगढ़ में स्पॉट किया था. छोटी उम्र में भी पूनम को सही-गलत समझना और चीजों को ना कहना बहुत अच्छे से आता था.

'त्रिशूल' की शूटिंग के दौरान यश चोपड़ा को इस बारे में तब पता चल जब उन्होंने पूनम को एक छोटी बिकिनी पहनने को दी और उन्होंने उसे फेंककर पहनने से मना कर दिया था.

एक इंटरव्यू में पूनम ने कहा, 'यश चोपड़ा ने कहा कि हम ओबेरॉय होटल के स्विमिंग पूल में एक सीन शूट करने वाले हैं. उन्होंने मेरे लिए एक बिकिनी खरीदी थी और मैंने कहा था कि मैं ये नहीं पहनूंगी.'

'मिसेज यश चोपड़ा (पैम चोपड़ा) ने मुझे 'वो छोटी बात न मानने वाली लड़की' कहा था. उन्होंने कहा था कि इसने बिकिनी फेंक दी और कहा कि मैं इसे नहीं पहनूंगी. मैंने कहा- क्या मैंने सही में इतना बुरा कुछ कर दिया है? लेकिन वो बोलीं कि मैं एकदम क्लियर थी.'

त्रिशूल एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और शशि कपूर ने काम किया था. हालांकि इसके बावजूद पूनम अपने निर्णय तक अटल रहीं कि वो बिकिनी नहीं पहनेंगी.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने बचपन से स्विमर थी. मैं स्टेट लेवल की स्विमर रही हूं. मुझे स्विमिंग कॉस्टयूम में सहज महसूस होता है, लेकिन वो छोटी-सी चीज कम्फर्टेबल नहीं थी. तो मैंने कहा कि मैं एक स्विमिंग कॉस्टयूम पहनूंगी.'

'काफी बहस के बाद उन्होंने मुझे पूरी कॉस्टयूम लाकर दी. यश चोपड़ा की वाइफ मुझे कहती थीं कि तुम वो लड़की थी जो अपनी सोच की पक्की थी. मुझे ये बिल्कुल याद नहीं. मैं कुछ फेंककर उसे ना पहनने की बात बोलने की कल्पना नहीं कर सकती.'

'त्रिशूल' में काम करने के बाद पूनम ढिल्लों ने 'नूरी', 'ये वादा रहा', 'मिले न मिले हम' समेत अन्य फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो टीवी की दुनिया का भी जाना माना नाम रही हैं.