सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर हर ओर बज बना हुआ है. फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी. स्क्रीन पर पूजा और सलमान की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
फिल्म रिलीज हो उससे पहले सलमान की एक्ट्रेस के बारे में एक दिलचस्प बात जान लेते हैं. शायद ही इस पर आप लोगों का ध्यान भी गया होगा.
पूजा हेगड़े 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान संग स्क्रीन पर रोमांस करती दिखेंगी. पर जब दबंग खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, तब वो पैदा भी नहीं हुई थीं.
सलमान ने 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का रोल अदा किया था.
वहीं पूजा हेगड़े का जन्म 13 अक्टूबर 1990 को हुआ था. यानी सलमान की डेब्यू फिल्म के दो साल बाद पूजा का जन्म हुआ था.
एक तरफ जहां सलमान 57 साल के हो चुके हैं. वहीं पूजा 32 साल की हैं. एक्ट्रेस ने 2009 में मिस फेमिना इंडिया में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वो ये ताज अपने नाम नहीं कर सकीं.
इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस ब्यूटी पेजेंट में वो दूसरे स्थान पर रही थीं.
वहीं 2012 में पूजा ने मुगामूदी फिल्म से तमिल सिनेमा में कदम रखा. इसके बाद वो 'हाउसफुल 4' और 'राधे श्याम' जैसी मूवीज में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं.