टाइपकास्ट हुई एक्ट्रेस, ऑडिशन देकर पाना चाहती है काम, बोली- जरूरी है कि...

5 April 2025

Credit: Pooja Hegde

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन ऑरा के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ऑडिशन देने और काम पाने को लेकर बात की. 

पूजा हेगड़े ने कही ये बात

पूजा ने बताया कि आखिर हर एक्टर को फिर वो चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, ऑडिशन देना क्यों जरूरी है. पूजा ने बताया कि फिल्ममेकर्स एक्टर्स के बारे में एक परसेप्शन लेकर चलते हैं. 

किस तरह आखिर फीमेल एक्ट्रेसेस को टाइपकास्ट किया जाता है. कितनी आसानी से उन्हें रिजेक्ट किया जाता है, इसके बारे में भी पूजा ने अपनी राय रखी. 

पूजा ने कहा- फिल्ममेकर्स का एक्टर्स को लेकर एक परसेप्शन बना हुआ है, खासकर फीमेल एक्ट्रेस को लेकर, वो उन्हें टाइपकास्ट करते हैं. 

"मुझे लगता है कि ऑडिशन देना बहुत जरूरी है. आपको फिल्ममेकर्स को वो टैलेंट दिखाने की जरूरत है जो शायद उन्होंने कभी देखा ही नहीं."

"रोल के लिए सिलेक्ट होना जरूरी है, वरना आपको ओवरलुक कर दिया जाएगा. वेस्ट साइड में कितने बड़े एक्टर्स ऑडिशन देते हैं, तो हम क्यों नहीं दे सकते?"