pooja hegde 10

दुबई के क्लब में हुई एक्ट्रेस की बहस, फिर मिली जान से मारने की धमकी?

AT SVG latest 1

13 दिसंबर 2023

फोटो क्रेडिट: @hegdepooja 

pooja hegde 4

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े सुर्खियों में हैं. खबर है कि एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिली है.

पूजा को मिली धमकी?

pooja hegde 2

इन खबरों की शुरुआत तब हुई जब पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस को लेकर पोस्ट शेयर की और दावा किया कि उनकी दुबई के एक क्लब में किसी से बहस हुई थी.

pooja hegde 11

इसके बाद बताया गया कि पूजा क्लब की ओपनिंग के लिए दुबई गई थीं और अब भारत वापस लौट आई हैं. देखते ही देखते पोस्ट वायरल हुआ और पूजा के फैंस ने इसपर रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

pooja hegde 1

फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी टेंशन व्यक्त की. कुछ ने पूजा हेगड़े को अपना ख्याल रखने के लिए कहा तो कुछ ने दुआ की कि एक्ट्रेस सुरक्षित रूप से भारत वापस आ जाएं.

pooja hegde 13

इस बीच पूजा की टीम से साफ कर दिया है कि ये खबर एकदम गलत है. ऐसा कोई भी वाकया पूजा हेगड़े के साथ दुबई में नहीं हुआ है.

pooja hegde 12

पूजा हेगड़े के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें नहीं पता कि ये फेक न्यूज किसने फैलाई थी, लेकिन ये एकदम झूठ है.' इसके बाद विरल ने भी अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

pooja hegde 9

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पूजा फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ नजर आई थीं. इसे ऑडियंस से मिक्स रिव्यू मिले.

pooja hegde 7

पूजा हेगड़े को जल्द ही फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर के साथ देखा जाने वाला है. इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' भी है.