VS 91ITG 1737618147018

अस्पताल से स्वैग में निकले थे सैफ, टशन देख ट्रोल्स बोले PR स्टंट, भड़कीं पूजा भट्ट

AT SVG latest 1

23 JAN 2025

Credit: Instagram

saif ali khan 11ITG 1737460125663

सैफ अली खान का डिस्चार्ज वीडियो जबसे सामने आया है, उन्हें कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. एक्टर की तेजी से हुई रिकवरी पर सवाल उठ रहे हैं.

पूजा ने किया सैफ का सपोर्ट

saif ali khan 12ITG 1737460127218

दरअसल, जैसे ही सैफ 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से बाहर आए, एक्टर को स्वैग में देख लोग चौंक गए. व्हाइट शर्ट-डेनिम जींस, काला चश्मा लगाए सैफ नजर आए.

saif ali khan 10ITG 1737460128723

बिना किसी सहारे के एक्टर टशन में चल रहे थे. सैफ के इतनी जल्दी रिकवर होने पर सवाल उठने लगे. कईयों ने हादसे को पीआर स्टंट का नाम दे दिया.

Snapinstapp 274616531 4699963046798512 2304740594188945283 n 1080ITG 1737077450419

16 जनवरी की रात हुए अटैक में सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए थे. उन्हें गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गहरा जख्म हुआ था. एक्टर की दो सर्जरी की गईं.

Snapinstapp 422055414 2360898017694635 7447585528412243134 n 1080ITG 1737617214665

सैफ की इंजरी पर सवाल उठाने वालों पर पूजा भट्ट भड़की हैं. उन्होंने सैफ का सपोर्ट करते हुए उनका बचाव किया है. एक्टर की तारीफ की है.

Snapinstapp 441055913 401923532655298 4336569443778886978 n 1080ITG 1737617217428

पूजा ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा- हमले की ग्राफिक इमेज मीडिया ने जो दिखाई, उसे देख लोगों ने अपने जहन में सैफ की  फिजिकल कंडीशन को इमेजिन किया.

Snapinstapp 94065427 368270574094024 7160081330580441279 n 1080ITG 1737077451768

वो इमेज सैफ के अस्पताल से बाहर आने वाले विजुअल्स से मेल नहीं खाई, जहां पर एक्टर अपने पैरों पर चलकर आए.

Snapinstapp 451731012 358881503977912 4445743357247322704 n 1080ITG 1737617218808

ये लोग भूल गए जब सैफ खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे तब इन्होंने उनकी तारीफ की थी. जो इंसान जख्मी हालत में खुद अस्पताल जा सकता है. वो खुद चलकर बाहर भी आ सकता है.