बिग बॉस ओटीटी में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट अपनी दमदार पर्सनैलिटी से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं.
पूजा भट्ट ने अभिषेक की लगाई क्लास
पूजा भट्ट शो में फ्रंट फुट पर गेम खेल रही हैं. बीते एपिसोड में घर में एक नॉमिशेन टास्क हुआ. अविनाश सचदेव ने पूजा भट्ट को नॉमिनेट किया, जिसपर वो भड़क गईं.
अविनाश ने पूजा को नॉमिनेट करने का कारण बताते हुए कहा कि वो घर में बेबिका जैसे गलत लोगों को सपोर्ट करती हैं, जिसकी वजह से बेबिका का खराब बिहेवियर और बढ़ता जा रहा है.
अभिषेक ने भी अविनाश की इस बात पर सहमति जताई. लेकिन पूजा भट्ट भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि अभिषेक भी बेबिका को बॉडीशेम करते हैं.
पूजा भड़कते हुए बोलीं- मुझे भी टुन-टुन सुनना खटकता है, क्योंकि जिस दुनिया में मैं रहती हूं, वहां औरतों को टुन-टुन नहीं बोलते. लेकिन मैंने जाने दिया, क्योंकि मुझे लगा कि यही यहां की वाइब है. लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं है.
पूजा ने आगे कहा- पहली बार मुझे लगा कि अभिषेक इस बात से इनसिक्योर है कि मैं बेबिका को इतनी अटेंशन क्यों देती हूं.
'ये बहुत अजीब है, क्योंकि मैंने कभी किसी को उनके फेवरेट घरवाले को सपोर्ट करने या बात करने से नहीं रोका है, तो फिर मुझपर ही सवाल क्यों उठते हैं.'
बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो में सिर्फ पूजा और अभिषेक ही सही तरह से गेम खेल रहे हैं. बाकी सभी कंटेस्टेंट्स की एनर्जी काफी डाउन दिख रही है.