तलाक के दर्द से टूट गई थीं पूजा भट्ट, गम से बाहर निकलना था मुश्किल, बोलीं- मौत से कम नहीं...

1 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पूजा भट्ट इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा रही हैं. लेकिन लास्ट एपिसोड में पूजा अपने दिल का दर्द बयां करती दिखीं. उन्होंने अपनी टूटी हुई शादी पर बात की. 

पूजा भट्ट ने बयां किया दर्द

पूजा भट्ट ने जिया शंकर को बताया कि जब वो अपने पति से अलग हुई थीं, तब उनकी जिंदगी का वो सबसे बुरा फेज था. तलाक के दर्द से बाहर निकलना उनके लिए काफी मुश्किल था. 

पूजा ने ये भी बताया कि तलाक का फैसला उन्होंने ही लिया था. टूटी शादी पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं उस शादी को आगे नहीं बढ़ा पा रही थी और मैं खुद से झूठ नहीं बोल सकती थी.

'मैं अपनी जिंदगी को या तो कंफर्ट के साथ जी सकती थी या फिर अपनी 11 साल की शादी बचा सकती थी. मेरे पति बुरे इंसान नहीं थे.' 

'लेकिन फिर मुझे लगने लगा था कि मैंने खुद को खो दिया है. मैं खुद को वापस पाना चाहती थी और फिर अचानक शादी टूट गई. वो किसी मौत से कम नहीं था.'

पूजा ने कहा कि अपने दर्द को कम करने के लिए वो शराब का सहारा लेने लगी थीं. शराब की लत लगने पर उन्हें एहसास हुआ कि वो तो खुद को फ्री करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने खुद को और ज्यादा बांध लिया है. 

फिर पूजा ने खुद से कहा कि वो हार नहीं मानेंगी और उन्होंने उस चीज से खुद को बाहर निकाला.

बता दें कि पूजा भट्ट ने एक रेस्टोरेंट के मालिक और वीडियो जॉकी मनीष मखीजा से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. कपल का उस शादी से कोई बच्चा भी नहीं है. 

पूजा अक्सर शो में अपनी टूटी शादी पर बात करती दिखती हैं. गेम की बात करें तो वो शो की स्ट्रान्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. देखते हैं वो कितना आगे तक पहुंच पाती हैं.