मनीषा रानी को Kiss करने पर ट्रोल हुए थे महेश भट्ट, बेटी पूजा बोलीं- मुझमें हिम्मत नहीं...

16 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

बिग बॉस ओटीटी 2 की विनर पूजा भट्ट नहीं बन पाईं. मगर अपने स्ट्रॉन्ग गेम से पूजा ने सभी का दिल जीता. शो में फैमिली वीक में उनके पिता महेश भट्ट ने एंट्री ली थी.

पिता की ट्रोलिंग पर बोलीं पूजा

महेश भट्ट को उनके जेस्चर के लिए ट्रोल किया गया. कभी वो मनीषा रानी की माथे पर kiss करते, आंखों में आंखें डालकर बात करने को कहते, कभी बेबिका का हाथ पकड़ा... डायरेक्टर का ऐसा अफेक्शन लोगों को पंसद नहीं आया था.

पिता की ट्रोलिंग पर अब पूजा भट्ट ने रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा- लोग अपने तरीके से दुनिया देखना चाहते हैं. अगर लोगों को घर के अंदर महेश भट्ट का बिहेवियर गलत लगा, तो मुझे लगता है उनकी सोच गलत है.

मेरे में इतनी हिम्मत नहीं कि मैं विस्तार से जाकर हर किसी को इस बारे में समझाऊं. शो में कंटेस्टेंट्स ने खासकर मनीषा रानी ने उनके साथ वक्त बिताने की रिक्वेस्ट की थी.

मैं आखिरी इंसान थी जिनसे मेरे पिता मिले थे. मैंने घर के अंदर मुश्किल से उनके साथ वक्त बिताया था. पूजा भट्ट ने मनीषा रानी के बिहेवियर पर भी बात की.

उन्होंने कहा- जब मनीषा दूसरे घरवालों को हग करती हैं, kiss मांगती हैं. तब किसी को प्रॉब्लम नहीं है. मेरे पिता ने अभिषेक को भी हग-kiss किया था और जैद हदीद को सबसे खूबसूरत मैन बताया था. 

इन सभी बातों के लिए कोई सफाई नहीं दी जा सकती. मुझे नहीं लगता महेश भट्ट और मुझे इस पर कुछ बोलने की जरूरत भी है. 

इस कंट्रोवर्सी पर मनीषा का भी रिएक्शन आया. उन्होंने बताया कि उन्हें महेश भट्ट की वजह से बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल फील नहीं हुआ था. एक्ट्रेस ने महेश भट्ट को फादर फिगर बताया.

बिग बॉस ओटीटी 2 सुपरहिट गया. रियलिटी शो को एल्विश यादव ने जीता है. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे हैं.