पूजा भट्ट ने रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में अपनी पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स शेयर किए हैं. उन्होंने टूटी शादी और बच्चों पर बात की.
तलाक पर क्या बोलीं पूजा भट्ट
बेबिका धुर्वे से बातचीत में पूजा ने एक्स हसबैंड मनीष मखीजा से अलग होने की वजह बताई. उन्होंने बताया कि 11 साल उनकी शादी चली थी.
वो कहती हैं- शादी के 11 साल बाद हमें लगा कुछ तो ठीक नहीं है, ऐसे में झूठ के साथ क्यों जीना. ये ड्रेस रिहर्सल नहीं था, हमें एक मौका मिलता है.
मेरे पहले पति एक्टर नहीं थे. वो मीडिया बिजनेस से ताल्लुक रखते हैं. वो अच्छे इंसान थे. पूजा ने बताया उनके एक्स हसबैंड की मकर राशि है.
तब बेबिका ने बताया कि मकर राशि वाले प्रैक्टिकल होते हैं. वो अच्छे पिता साबित होते हैं. फिर पूजा बोलीं- उस वक्त, मेरा दिल सही जगह नहीं था. वो बच्चा चाहते थे, पर मैं नहीं चाहती थी.
अब मुझे बच्चे पसंद हैं. मगर उस वक्त मैं मां नहीं बनना चाहती थी. किसी से कभी ना मिलना ठीक है, लेकिन झूठ के साथ जीना नहीं.
जब हम झूठ बोलते हैं, ब्लेम गेम शुरू होता है. जो मैं नहीं चाहती थी. जो भी था, अच्छा था. हमने गरिमा बनाए रखी और अपने रास्ते अलग किए.
पूजा के एक्स हसबैंड मनीष मखीजा वीजे और मुंबई बेस्ड रेस्टोरेंट के मालिक हैं. पहली मुलाकात के बाद वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे.
2 महीने डेट करने के बाद 2003 में उनकी शादी हुई. फिर 2014 में उनका तलाक हुआ. दोनों की शादी 11 साल चली.