फोटोज- इंस्टाग्राम
पूजा भट्ट जब से बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनीं तब से वो सुर्खियों में हैं. अपने बेबाक बोल और अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रोज नए खुलासे कर रही हैं.
पूजा 90 की दशक की वो हीरोइन हैं, जिन्होंने अपने बोल्ड फैसले से हर किसी को चौंकाया है. चाहे वो पिता को लिपकिस करना हो या बॉडीपेंट करा कर टॉपलेस फोटोशूट कराना.
इन सभी बातों के बारे में पूजा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि लोगों की नीयत खराब है. हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था.
पूजा महज 24 साल की थीं जब उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया था. उन्होंने बताया कि वो डेमी मूरे की एक फोटो से इंस्पायर्ड था. इस पर काफी बवाल मचा था.
पूजा बोलीं- मैंने जब उसे करने का फैसला किया था, तब वो मुझे काफी एस्थेटिक लगा था. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल करने जा रही हूं.
ये सब नीयत की बात है. मैंने बस कर दिया. मैंने उसे वैसे ही किया, जैसा वो होना चाहिए था. कोई प्री-प्लानिंग नहीं थी कि अच्छा ये वायरल होना चाहिए.
ऐसे शब्द तब चलते भी नहीं थे. हम बस आर्ट सोचकर चीजें करते थे. कभी वो पसंद आते थे, कभी नहीं आते थे. कभी वही कॉन्ट्रोवर्शियल हो जाते थे. इसलिए हमें अपनी चॉइस लिमिट करना पड़ता था.
मेरा सिंपल फंडा है. मेरा बॉयफ्रेंड था, जब मैं 19 साल की थी. मैं दिल है कि मानता नहीं कर रही थी. अगर आपके पैरेंट्स को पता है आप कैसे हो, तो दुनिया से क्या लेना देना.
मैंने कभी अपने पैरेंट्स से नहीं छुपाया कुछ, तो मैं मीडिया से क्यों छुपाऊं. मेरे माता-पिता का अप्रूवल है मेरे पास, बस बहुत है.