image

पिता को लिप किस के बाद टॉपलेस फोटोशूट, 90s में जब पूजा ने मचाया हंगामा, अब बोलीं...

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 सितंबर 2023

Pooja Bhatt Join Bogg Boss OTT 2 salman khan

पूजा भट्ट जब से बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनीं तब से वो सुर्खियों में हैं. अपने बेबाक बोल और अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रोज नए खुलासे कर रही हैं.

विवादों से पूजा का गहरा नाता

image

पूजा 90 की दशक की वो हीरोइन हैं, जिन्होंने अपने बोल्ड फैसले से हर किसी को चौंकाया है. चाहे वो पिता को लिपकिस करना हो या बॉडीपेंट करा कर टॉपलेस फोटोशूट कराना. 

image

इन सभी बातों के बारे में पूजा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि लोगों की नीयत खराब है. हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था. 

image

पूजा महज 24 साल की थीं जब उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया था. उन्होंने बताया कि वो डेमी मूरे की एक फोटो से इंस्पायर्ड था. इस पर काफी बवाल मचा था. 

pooja bhatt 6 1

पूजा बोलीं- मैंने जब उसे करने का फैसला किया था, तब वो मुझे काफी एस्थेटिक लगा था. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल करने जा रही हूं. 

image

ये सब नीयत की बात है. मैंने बस कर दिया. मैंने उसे वैसे ही किया, जैसा वो होना चाहिए था. कोई प्री-प्लानिंग नहीं थी कि अच्छा ये वायरल होना चाहिए. 

image

ऐसे शब्द तब चलते भी नहीं थे. हम बस आर्ट सोचकर चीजें करते थे. कभी वो पसंद आते थे, कभी नहीं आते थे. कभी वही कॉन्ट्रोवर्शियल हो जाते थे. इसलिए हमें अपनी चॉइस लिमिट करना पड़ता था. 

pooja bhatt 11

मेरा सिंपल फंडा है. मेरा बॉयफ्रेंड था, जब मैं 19 साल की थी. मैं दिल है कि मानता नहीं कर रही थी. अगर आपके पैरेंट्स को पता है आप कैसे हो, तो दुनिया से क्या लेना देना. 

pooja bhatt 5

मैंने कभी अपने पैरेंट्स से नहीं छुपाया कुछ, तो मैं मीडिया से क्यों छुपाऊं. मेरे माता-पिता का अप्रूवल है मेरे पास, बस बहुत है.