बिग बॉस OTT 2 का फिनाले बस सात दिन दूर है. टॉप 5 में बेबिका, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, जिया शंकर पहुंचे हैं.
शो कौन जीतेगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच असली जंग देखने को मिल रही है. दोनों की फैन आर्मी एग्रेसिव कैंपेन कर रही है.
लेकिन यूट्यूबर्स की इस जंग में पूजा भट्ट को कम आंकना बड़ी भूल हो सकती है. किसे मालूम अभिषेक-एल्विश को चकमा देकर पूजा भट्ट शो की विनर बन जाएं. वैसे ऐसा हो भी सकता है.
पूजा भट्ट शो जीतीं तो रियलिटी शो के लिए बड़ी मिसाल कायम करेंगी. वो शो जीतना डिजर्व भी करती हैं. पहले दिन से उन्होंने मर्यादा में रहकर गेम खेला है.
जैसा कि जिया शंकर की मां ने कहा था- पूजा ने घर को घर बनाया है. पूजा की बदौलत बीबी हाउस में हदें पार नहीं हुईं. शो में ज्यादा हिंसा नहीं हुई.
अगर पूजा विनर बनीं तो मिसाल कायम करेंगी. वो एक ऐसी विनर कहलाएंगी जो शो में गरिमा के साथ रहीं. घर में पॉजिटिविटी बांटी.
पूजा ने TRP या लाइमलाइट में आने के लिए कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया. अच्छे इरादे और मर्यादा में रहकर गेम खेला.
पूजा जैसा स्ट्रॉन्ग और अनफिल्टर्ड प्लेयर शो को सालों बाद मिला है. दिल से खेलने वाली पूजा पहले दिन से लोगों का दिल जीतती आई हैं.
पूजा ने बिग बॉस जैसे टेढ़े गेम को भी ह्यूमैनिटी के साथ खेला. घर में अच्छाई का माहौल बनाया. डिसिप्लेन बनाए रखा.
पूजा हर परिस्थिति में अपने मोरल्स पर अडिग रहीं. ना नॉमिनेशन से डरीं, ना टास्क हारने से. रियल लाइफ में हर मुश्किल जंग जीत चुकीं पूजा बीबी हाउस में खुद को परखने आई थीं.
खुद पूजा अभिषेक को शो का विनर मानती हैं. लेकिन क्या पता पासा गेम में कब पलट जाए. बीते वीकेंड का वार से अभिषेक निगेटिव लाइमलाइट में हैं. एल्विश को इसका फायदा हो रहा है.
दोनों यूट्यूबर्स के बीच पूजा का फैंडम तेजी से आगे बढ़ रहा है. आपको क्या लगता है कौन बीबी ओटीटी 2 का विनर होगा?