12वीं पास नहीं हैं पूजा भट्ट-महेश भट्ट! बातों-बातों में कर दिया बड़ा खुलासा

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस-फिल्ममेकर पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 की स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. पहले दिन से ही पूजा घरवालों के सामने खुलकर अपनी बात रखती आई हैं. 

पूजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूजा का बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने एक ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सब हैरान नजर आए.

कंटेस्टेंट्स से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस कहती हैं कि डिग्री और एजुकेशन का आपस में कोई लेना देना नहीं है.

एक डिग्री डिसाइड नहीं कर सकती है कि आप कितने बेहतर इंसान हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इंग्लिश पर काफी कंमाड है, क्योंकि वो पारसी स्कूल से पढ़ी हुई हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा- मैं और मेरे पिता दोनों ही स्कूल ड्रॉपआउट हैं. इससे ये पता चलता है कि डिग्री और एजुकेशन का आपस में रिलेट नहीं करती हैं. 

पूजा ने इशारों-इशारों में बता दिया कि स्कूल ड्रॉपआउट होने के बावजूद वो और उनके पिता सक्सेसफुल इंसान हैं. स्कूलिंग पूरी किए बिना भी समाज में बेहतर लाइफ जी रहे हैं.

एक्ट्रेस से इस खुलासे ने घरवालों को जितना सरप्राइज किया, उतनी ही हैरान जनता भी है. क्योंकि अब तक सबको पता था कि आलिया भट्ट ने स्कूलिंग पूरी नहीं की है.

 पर अब पूजा ने भी बता दिया कि वो और उनके पिता भी स्कूल ड्रॉपआउट हैं. खैर, जो भी है. पर एक्ट्रेस की बात में दम है, क्योंकि 12वीं पास ना होने के बावजूद उन्होंने खुद को साबित किया. 

 बिग बॉस हाउस में उन्होंने सभी कंस्टेंट्स से एक डिस्टेंस मेंटेन की हुई है और कोई भी उनसे गलत तरीके से बात नहीं कर सकता है.