Source: Instagram
24 Feb 2023
पिता को किया Lip Kiss-'न्यूड' फोटोशूट से मचाई सनसनी, विवादों में रहीं पूजा भट्ट
हैप्पी बर्थडे पूजा भट्ट
एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट 24 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं.
पूजा अपने काम से कम और बोल्ड इमेज की वजह से ज्यादा फेमस हुईं. पिता महेश भट्ट संग उनकी किसिंग फोटोज ने सनसनी मचाई थी.
पूजा ने पिता महेश भट्ट के साथ एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था. इसमें दोनों का लिप लॉक मोमेंट हुआ था.
मैगजीन के कवर पर पूजा अपने पिता महेश भट्ट को लिप किस करती दिखी थीं. इस फोटो पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी.
बाप-बेटी का ये लिप-लॉक मोमेंट उस दौर में लोगों को नागवार गुजरा था. दोनों के रिश्ते पर सवाल उठे. उनके खिलाफ भद्दे कमेंट्स किए गए.
विवाद इतना बढ़ा कि महेश भट्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी. पर यहां महेश भट्ट ऐसा कुछ बोल गए कि खूब बवाल कटा.
महेश भट्ट ने कहा, अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैंने उससे शादी कर ली होती. सालों पहले हुआ ये किस्सा आज भी सोशल मीडिया पर गरमाया रहता है.
पूजा अपने पिता महेश भट्ट संग शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. पिता की सेकंड फैमिली से भी पूजा के अच्छे रिश्ते हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
Heading 3
पूजा ने अपने करियर में कभी बोल्डनेस को लेकर हिचक नहीं की. बोल्ड सीन्स करने हो या रिवीलिंग शूट, पूजा अपने दौर की हीरोइनों से काफी आगे थीं.
Video Credit: Instant Bollywood
पूजा ने एक बोल्ड फोटोशूट कराया था. जिसमें वे पेंटेड बर्थडे सूट में नजर आई थीं. उन्होंने कपड़े नहीं पहने, बस अपने शरीर पर पेंट कराया था.
Video Credit: Instant Bollywood
पूजा वर्कफ्रंट पर फिल्मों में एक्टिव हैं. 2022 में पूजा मूवी चुप-रिवेज ऑफ द आर्टिस्ट में नजर आई थीं.
Video Credit: Instant Bollywood