बिग बॉस में बीमार हुईं पूजा भट्ट, 1 महीने बाद हुईं बाहर! शो में लौटेंगी?

24 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूजा भट्ट शो से बाहर गई हैं.

पूजा हुईं शो से बाहर!

सोशल मीडिया पर बीबी हाउस के लाइव फीड की क्लिप वायरल हो रही है. इसमें बिग बॉस घरवालों को पूजा के कुछ समय के लिए शो से बाहर होने की जानकारी देते हैं.

बिग बॉस बताते हैं डॉक्टर की सलाह पर पूजा भट्ट के मेडिकल टेस्ट होने हैं. इसलिए उन्हें थोड़े समय के लिए बाहर भेजा गया है.

टेस्ट खत्म होने के बाद पूजा रियलिटी शो में लौट जाएंगी. बिग बॉस ने बाकी घरवालों से इस विषय पर चर्चा ना करने और इसे कंटेंट न समझने को कहा है.

बिग बॉस ने घरवालों को पूजा की मेडिकल रीजन्स पर बात करने से मना किया है. खबर वायरल होने के बाद फैंस पूजा के लौटने के इंतजार में हैं.

पूजा फिलहाल घर की कैप्टन हैं. वो शो में अच्छा खेल रही हैं. उनकी 1 महीने की जर्नी बेहद खूबसूरत रही है.

मीडिया रिपोर्ट में दावा था कि पूजा फिनाले से पहले साजिद खान की तरह शो छोड़ देंगी. ये बात कितनी सही साबित होती है. जल्द मालूम पड़ेगा.

फिलहाल तो पूजा भट्ट मेडिकल ग्राउंड्स पर बाहर गई हैं. फैंस उनके जल्द रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं.

पूजा शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. उनके और अभिषेक मल्हान के शो जीतने के हाई चांस हैं.