फिरंगी मॉडल को भारती ने सिखाए 'सुहागरात के संस्कार', पूजा भट्ट संग रोमांटिक हुए कृष्णा

17 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी-2 का वीकेंड का वार इस हफ्ते भी काफी धमाकेदार रहा. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड की कमान कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने संभाली थी. दोनों ने अपने मजाकिया अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए.

बिग बॉस में भारती-कृष्णा की मस्ती

 भारती ने सभी कंटेस्टेंट्स की खिंचाई की और उनके साथ डांस भी किया. भारती ने फिरंगी मॉडल जैद हदीद संग भी खूब मस्ती की. 

भारती ने कहा कि वो जैद की बहुत बड़ी फैन हैं. भारती ने कंटेस्टेंट्स से पूछा कि इनको कौन से संस्कार सिखाना चाहिए? फिर कॉमेडियन कहती हैं- इन्हें सुहागरात वाले संस्कार सिखाते हैं.

भारती फिर आइकॉनिक सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर जैद संग रोमांटिक डांस करती हैं. दोनों की सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस को सभी घरवाले काफी एन्जॉय करते हैं.

भारती ने तो शो में खूब धमाल मचाया. अब ऐसे में कृष्णा अभिषेक भला कैसे पीछे रह सकते हैं. उन्होंने भी रविवार के एपिसोड में जग्गू दादा बनकर ग्रैंड एंट्री ली. 

कृष्णा ने पूजा भट्ट के साथ खुल्लम-खुल्ला फ्लर्ट किया. पूजा भट्ट को गुलाब का फूल देकर कृष्णा एक्ट्रेस संग रोमांटिक डांस करते भी नजर आए.

पूजा और कृष्णा की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर घरवालों की आंखें खुली की खुल रह गईं. सभी ने तालियों के साथ दोनों पर प्यार लुटाया. 

वहीं, इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ है. नो-एलिमेशन के बाद सभी ने राहत की सांस ली. अब देखते हैं गेम में कौन कितना टिक पाता है. आप बिग बॉस देख रहे हैं ना?