फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

27 जून 2023

में

जब पिता संग किसिंग फोटोशूट पर मचा हंगामा, महेश बोले- शादी कर लेता अगर पूजा... 

पूजा भट्ट इन दिनों बिग बॉस के घर में बंद हैं और अपने स्टेटमेंट्स से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 

आलिया भट्ट की बड़ी बहन हैं पूजा

पूजा 80 के दशक में अपने पिता महेश भट्ट को लिप किस करने को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. 

ये फोटोशूट उन्होंने एक मैग्जीन के कवर के लिए कराया था. जिस पर काफी हंगामा मचा था. 

महेश और पूजा दोनों को ही जमकर ट्रोल किया गया था. इसके बाद महेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ ऐसा कहा जिसने आग में घी डालने का काम किया. 

महेश ने अपनी सफाई में कहा- अगर पूजा मेरी बेटी ना होती मैं उससे शादी कर लेता. 

महेश और पूजा को इसके बाद फैंस की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी. ये मामला कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था. 

पूजा महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण की सबसे बड़ी बेटी हैं. इसके बाद फिल्मेकर ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी. 

पूजा ने मनीष मखीजा से 2003 में शादी की थी, लेकिन ग्यारह साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. 

पूजा ने बिग बॉस के घर में अपनी टूटी शादी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि वो मां नहीं बनना चाहती थीं, इसलिए अलग हो गए थे.