महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी दबंग और बिंदास पर्सनैलिटी से फैंस के दिल जीत रही हैं.
पूजा भट्ट ने बयां किया दर्द
पूजा भट्ट शो में अक्सर अपने परिवार, खासकर पिता का जिक्र करती नजर आती हैं. अब बीते दिन एक टास्क में पूजा भट्ट ने अपने दिल का हाल बताया.
दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें स्नैक्स खाते हुए घरवालों को लेकर अपनी राय खुलकर सामने रखनी थी.
बिग बॉस ने पूजा भट्ट और अभिषेक को एक साथ टास्क के लिए बुलाया. घरवालों के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने खुलासा किया कि वीकेंड का वार एपिसोड के बाद वो अपनी फैमिली को याद करके काफी रोए.
अभिषेक की इस बात पर पूजा भट्ट ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा- हम सभी अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं और हम सबका कोई ना कोई इंतजार कर रहा है.
पूजा आगे बोलीं- लेकिन मैं सिंगल औरत हूं और घर चलाने के लिए मेरा कोई नहीं है.
पूजा ने ये भी बताया कि वो पहली बार अपने पिता महेश भट्ट को याद कर रही हैं. पूजा ने कहा कि उनके लिए लोगों की राय मायने नहीं रखती है. वो सिर्फ उसी बात पर ध्यान देती हैं, जो उनके पिता कहते हैं.
पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 की सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स हैं. वो फ्रंट फुट पर बेबाकी से गेम खेल रही हैं.
पूजा भट्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक रेस्टोरेंट के मालिक और वीडियो जॉकी मनीष मखीजा से शादी रचाई थी. लेकिन 11 साल बाद उनका तलाक हो गया था.