बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी भी शामिल हुई हैं. लेकिन आलिया शो के होस्ट सलमान और कई घरवालों को इंप्रेस नहीं कर पा रही हैं.
सलमान के शो में नवाज की Ex वाइफ
सलमान खान समेत कई कंटेस्टेंट्स को लगता है कि आलिया सिद्दीकी बिग बॉस के जरिए अपनी टूटी शादी और खुद को लेकर लोगों के सामने एक झूठी इमेज क्रिएट करना चाहती हैं. कई लोगों को आलिया फेक लग रही हैं.
लेकिन पूजा भट्ट और आलिया सिद्दीकी के बीच काफी तनातनी चल रही है. दोनों अक्सर एक दूसरे से भिड़ती नजर आती हैं.
अब लेटेस्ट एपिसोड में पूजा भट्ट ने आलिया को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, आलिया शो में अक्सर नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपनी टूटी शादी पर बात करती हैं.
ऐसे में नॉमिनेशन टास्क में पूजा ने आलिया पर भड़कते हुए कहा कि वो विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर दें. शादी बहुत लोगों की टूटती है.
पूजा भट्ट ने आलिया को नॉमिनेट करते हुए कहा- मैं आलिया की पर्सनैलिटी को लेकर काफी कंफ्यूज हूं. मैं उन्हें पढ़ नहीं पा रही हूं.
'पिछले 24 घंटों में मैंने उनकी जो साइड देखी है, वो बहुत डरावनी है. मैं खुलेआम बताना चाहती हूं कि शादी मेरी भी टूटी है, ढेर सारी औरतों की टूटी है इससे पहले...'
'दुर्भाग्य से फ्यूचर में और भी बहुत कुछ होगा, लेकिन लोग विक्टिम कार्ड देखकर थक गए हैं. मुझे लगता है कि अगर तुम विक्टिम कार्ड छोड़ दो, तो तुम जिंदगी में बहुत आगे जाओगी.'
बता दें कि पूजा भट्ट से पहले सलमान खान ने भी आलिया सिद्दीकी को लताड़ लगाई थी. सलमान ने कहा था कि पूजा घर में अपने पति, सास और ननद की बातें करना बंद कर दें.