21 AUG 2025
Photo: Instagram @poojabediofficial
एक्टर कबीर बेदी ने 4 शादियां की हैं. हाल ही में वो अपनी चौथी शादी को लेकर चर्चा में आए. इसी दौरान उनकी पहली शादी से हुई बेटी पूजा बेदी ने अपनी मां यानी कबीर की पहली पत्नी को लेकर बात की.
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने बताया कि मां प्रतीमा एक डांसर थीं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती थीं. उन्होंने मौत भी अपनी खुशी से चुनी थी. उनकी बॉडी भी कभी नहीं मिली.
Photo: Instagram @poojabediofficial
स्क्रीन से बातचीत में पूजा ने कहा कि,'मुझे बेहद अफसोस है कि मां 50 की भी नहीं हुई थीं और उनसे बहुत सी बातें अधूरी रह गईं. लेकिन वो ऐसी औरत थीं जो अपनी मर्जी से जीती थीं.'
Photo: Instagram @poojabediofficial
'उन्होंने जैसे चाहा, वैसे जिया और बिल्कुल वैसे ही दुनिया से गईं, जैसे चाहती थीं. वो हमेशा कहती थीं कि उन्हें प्रकृति के बीच ही मरना है और प्रकृति का हिस्सा बन जाना है.'
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने आगे कहा कि,'उन्होंने हमेशा कहा था कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी राख को किसी श्मशान से गंगा में बहाने जैसी औपचारिक रस्म हो. और बिल्कुल वैसा ही हुआ. उनका शरीर कभी मिला ही नहीं.'
Photo: Instagram @poojabediofficial
गुमनामी में जाने से पहले प्रतीमा ने पूजा को अपना सबकुछ सौंप दिया था. वो बोलीं,'मां पास आईं, अपनी वसीयत लिखकर दी, गहने दिए, सारे कागजात और प्रॉपर्टी पेपर्स भी मुझे सौंप दिए.
Photo: Instagram @poojabediofficial
'उन्होंने कहा-'तुम्हें कभी नहीं पता होता.’ मैंने उनसे कहा, ‘मां, इतनी ड्रामेबाज मत बनो.’ तो उन्होंने यही कहा-‘पता नहीं, जान.’ उन्होंने मुझे अपनी सारी चीजें दे दी थीं.'
Photo: Instagram @poojabediofficial
'उन्होंने कहा था- ‘सिद्धार्थ (पूजा का भाई) अब नहीं है, उसने आत्महत्या कर ली. डांस अकेडमी मैंने लीन फर्नांडेज को सौंप दी है. अब तुम ही मेरा इकलौती सहारा हो. और अब मुझे जाने दो.'
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने बताया कि वो कुल्लू मनाली चली गई थीं, वहां उन्होंने बेटी को आखिरी 12 पन्नों का खत लिखा और बताया कि वो कितनी खुश हैं. इसके बाद कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया. यही उनका सफर था.
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने बताया कि वो 50 की भी नहीं हुई थीं, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई. एक्ट्रेस को इस बात का बहुत दुख है और पछतावा भी कि वो उनके साथ ज्यादा रह नहीं पाईं. वो बोलीं- अभी बहुत कुछ करना बाकी था.
Photo: Instagram @poojabediofficial