सुपर फिट हैं पूजा बत्रा,  समंदर किनारे किया बिकिनी में योगा 

Pic Credit: poojabatra instagram By: Pooja Saha 21st August 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह ढेर सारी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं. 

आज वह फिल्मों में भले नजर न आती हों लेकिन वह अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.

पूजा बत्रा फिटनेस फ्रीक हैं. वह 44 साल की हैं, लेकिन उन्हें देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते.

पूजा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर किनारे बिकिनी में योगा करते हुए नजर आती हैं. 

एक्ट्रेस लॉकडाउन फेज में भी ऐसा ही करती नजर आईं. वह अच्छी सेहत के राज भी लोगों से साझा करती हैं.

कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म विरासत के 24 साल पूरे होने पर इस फिल्म को याद किया था.

पूजा ने साजिश, विश्वविधाता, हसीना मान जाएगी, नायक जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी पिछली फिल्म थी एबीसीडी 2.

पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो उन्होंने साल 2019 में नवाब शाह से शादी की. दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है.

नवाब शाह दबंग 3, मुसाफिर, लक्ष्य, डॉन 2, भाग मिल्खा भाग और दिलवाले जैसी बेहतरीन फिल्मीं में नजर आ चुके हैं. 

नवाब से पहले पूजा 8 साल तक सोनू एस अहलूवालिया के साथ रिलेशनशिप में थीं. ये शादी साल 2011 में टूट गई थी.

इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में पूजा शीर्षासन करती दिखती हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...