3 May, 2023 PC: Instagram

PS-2 एक्ट्रेस की टूटी सगाई, लीक हुई थी प्राइवेट फोटोज, विवादों से है गहरा नाता

39 साल की हैं तृषा कृष्णन

पोन्नियन सेल्वन स्टार तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस 4 मई को बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस 39 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती देख अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. तृषा अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं. 

तृषा की सुंदरता और एक्टिंग की जितनी चर्चा है, उतनी ही उनकी लाइफ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के भी हैं. एक्ट्रेस कई बार विवादों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. 

तृषा के अफेयर्स की काफी लंबी लिस्ट रही है. एक्ट्रेस शादीशुदा एक्टर विजय थलपति को डेट कर चुकी हैं. 

तृषा का बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती से भी अफेयर रहा है. दोनों ने एक दूसरे को 10 साल तक डेट किया था. इसका खुलासा राणा ने कॉफी विद करण चैट शो में किया था. 

अफवाहें थीं कि तृषा रजनीकांत के दामाद, साउथ सुपरस्टार धनुष को भी डेट कर चुकी हैं. लेकिन इन खबरों पर कभी कोई कन्फर्मेंशन नहीं आ पाया. 

रिपोर्ट्स की मानें तो, तृषा की सगाई टूटने की वजह धनुष को बताया जाता है. एक्ट्रेस बिजनेसमैन वरुण मनियन से शादी करने वाली थीं. 

दिसंबर 2015 में अपनी सगाई अनाउंस कर तृषा ने सबको चौंका दिया था. खबरें थीं कि वरुण के पापा एक्ट्रेस को पसंद नहीं करते थे, वो इस शादी के खिलाफ थे. 

इस वजह से तृषा को वरुण ने एक्टिंग करियर क्विट करने को भी कहा था, लेकिन एक्ट्रेस नहीं मानीं. ये बिगड़ता रिश्ता आखिर उनके बर्थडे के दिन ही टूट गया.

बताया जाता है एक बार धनुष और वरुण का पार्टी में झगड़ा हो गया था. बीच-बचाव के लिए तृषा को कूदना पड़ा. क्योंकि तृषा ने धनुष को इनवाइट किया था, इसलिए एक्ट्रेस ने उनका सपोर्ट किया. 

तृषा को अपना ट्विटर अकाउंट भी एक बार डी-एक्टिवेट करना पड़ा था. एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटो सिंगर सुचित्रा के हैंडल के जरिए किसी ने लीक कर दी थी. इससे तृषा काफी परेशान हुई थीं.

एक्ट्रेस जल्लीकट्टू विवाद में भी कूद पड़ी थीं. जिसकी वजह से तृषा को मारने तक की धमकी दी जाने लगी थी. एक्ट्रेस ने एक महीने बाद ट्विटर पर वापसी की थी.