पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन, सेलेब्स ने किया विश, हेमा बोलीं- आप उम्मीद की किरण हैं

17  सितंबर 2023

Photos: Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देशभर के लोगों से बधाईयां मिल रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम को खास अंदाज में विश किया है. 

हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी 

सनी देओल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन मुबारक हो. आपकी अच्छी हेल्थ और खुशियों की कामना करता हूं. 

कंगना रनौत कहती हैं- दुनिया के सबसे लविंग लीडर को जन्मदिन की बधाई. आपकी लंबी उम्र की कामना करती हूं. 

राजकुमार ने पीएम संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन और G20 की अपार सफलता पर ढेरों बधाइयां प्रिय प्रधानमंत्री जी. भगवान आपको ढेर सारी खुशी दे. 

अनुपम खेर ने पीएम मोदी को बर्थडे विश करते हुए कहा- पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस जगह पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय दुनिया के हर कोने में गर्व महसूस करते है. 

'आपके जिंदगी जीने का स्टाइल काफी इंस्पिरेशनल है. मेरी मां, जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही हैं. जय हो.'

हेमा मालिनी लिखती हैं- मोदी जी आप उम्मीद की किरण हैं. दुनिया के सभी नेता उनकी ओर देख रहे हैं, जो उनके साहसिक निर्णयों की सहारना करते हैं. प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई. 

इसके अलावा रितेश देशमुख, टाइगर श्रॉफ और सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री को हैप्पी बर्थडे कहा है.  

हमारी तरफ से भी देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.