अयोध्या नगरी में हर्षोल्लास का माहौल है. राम मंदिर का उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से हुआ.
इस पल के गवाह बॉलीवुड सेलेब्स भी बने. इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग शामिल हुए.
राम लला की पूजा के बाद पीएम मोदी ने सभी गेस्ट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अमिताभ से खास बातचीत की.
अमिताभ-पीएम मोदी की कुछ सेकेंड की ये बातचीत वीडियो में कैद हो गई, जो अब खूब वायरल हो रही है.
वीडियो में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सभी से हाथ जोड़कर मिलते दिखे. उन्होंने अमिताभ का भी अभिवादन किया.
इसके साथ ही उन्होंने अपनी हथेली पर मारते हुए इशारों में पूछा- हाथ कैसा है अब आपका?
पीएम को नमस्कार करते हुए अमिताभ ने बताया- अब सब ठीक है. होता रहता है, कुछ नहीं.
दरअसल, दो महीने पहले अमिताभ के हाथ में चोट लगी थी. उन्होंने इसकी एक फोटो भी पोस्ट की थी.
हालांकि एक्टर ने ये रिवील नहीं किया था कि ये चोट उन्हें कैसे लगी. एक्टर केबीसी के शूट पर भी हाथ पर पट्टी बांधे नजर आए थे.